रास्ते पर बह रहा गंदा पानी लगा गन्दगी का अम्बार ।

कोल्हुई । एक तरफ जहां सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास एवं साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये अनेकों मद से धन मुहैया कराता है । जिससे गांव का कायाकल्प हो सके लेकिन जिम्मेदारों के अडियल रवैये के चलते सरकार की योजनाओं पर पानी फेर दिया जाता हैं । जिसका प्रमाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गो के राजस्व गांव नउवाडिह कला मे देखा जा सकता है । जहां पर गांव की स्थिति विकास के बाट को खुद बया कर रही है । नालियां जाम है वह बद से बद्तर की स्थिति मे है ।जिसका पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है जिसके चलते गांव में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जो विकास की गति को खुद बया कर रहा है । ग्राम वासी हरिनाथ राय,झीनक,बनवारी,रघुनाथ मौर्य, सोनी प्रसाद,बाबूलाल,महेन्दर,हरिद्वार, अवनीश राय सहित तमाम ग्रामीणो ने मौखिक रूप से बताया कि रास्ते एवं नाली का गंदा पानी घर के सामने बहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गांव मे बनी नालीयां टूट गयी है जो ढक्कन विहिन है । जिसकी सफाई न होने के कारण गंदा पानी लोगो के घरो के सामने बहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही गंदे पानी के कारण घर के सामने बैठना भी मुश्किल हो गया है । जिसका काफी दिनो से मरम्मत कार्य नही कराया गया है वही लापरवाह सफाईकर्मी द्वारा गांव मे सफाई व्यवस्था न करने के कारण गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । गांव के लोगों मे भय है कि इस गर्मी भरे बरसात के मौसम में गन्दे पानी से कोई भयंकर बिमारी ना फैल जाय ।
इस सम्बंध मे एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि नउवाडिह कला गांव मे उत्पन्न समस्या की जानकारी नही है यदि समस्या है तो जांच करवाकर निराकरण करवाया जायेगा ।
(सुनील पाण्डेय)
