मिठौरा । महराजगंज गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौक बाजार, महराजगंज में इंफोसिस फाउंडेशन के अंतर्गत उन्नति फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के 18वें दिन अस्वीकृति कौशल विषय पर विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर पर वक्ता सुभाष जी ने कहा कि अस्वीकृति कौशल वे रणनीतियां हैं जो व्यक्तियों को अवांछित या हानिकारक दबाव का विरोध करने में सक्षम बनाती हैं। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक कौशल है, जिसके माध्यम से व्यक्ति दूसरों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित कर सकता है और तनावपूर्ण परिस्थितियों को संतुलित ढंग से संभाल सकता है।
उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि जब आप किसी को अस्वीकार कर रहे हों, तो हमेशा स्पष्ट और सीधे तरीके से अपनी बात रखें, ताकि सामने वाला आपके दृष्टिकोण को सही ढंग से समझ सके। इससे न केवल संवाद में पारदर्शिता आती है, बल्कि संबंधों में स्वस्थता भी बनी रहती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसे अपने व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन में उपयोगी बताया।
(मनोज पटेल)
