उत्तर प्रदेशमहराजगंज
मंदबुद्धि युवक का पोखरे में मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस ।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र कोल्हुई के बकैनिहा हरैया गांव के बगल पोखरे में गांव के ही एक युवक का शव मिला है । जानकारी के अनुसार ग्राम बकैनिहा निवासी शैलेश उम्र 20 वर्ष शनिवार को घर से कहीं निकला गया था।परिजन काफी खोजबीन किये लेकिन कही कोई पता नही चल सका था। जिसका रविवार को दोपहर में गांव वालों ने पोखरे में शव उतराता देखा जिसकी सूचना उसके परिजनों को दिया।पोखरे में शव मिलने की सूचना पर मौके पर एसआई अंजनी कुमार मय हमराहियों के साथ पहुँच गए।पोखरा अधिक गहरा होने के कारण कोई भी पोखरे से शव निकालने को तैयार नही हुआ।मौके को देख कांस्टेबल जगदीश पटेल अकेले पोखरे में उतर गए और शव को बाहर निकाला।परिजनों ने युवक का शव मिलने पर किसी प्रकार का आरोप नही लगाया ।
थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
