बैरंग लौटे किसान लाईन के बीच मे छिपे तस्करों को मिल रही खाद।

कोल्हुई ।साधन सहकारी समिति लि बेलौही पर मंगलवार के रात्रि तीन बजे से ही किसानों की लम्बी कतार लग गई जहां पर चार सौ बोरी खाद उपलब्ध थी लेकिन किसानो की संख्या कहीं और अधिक थी जिसमे जरूरत मन्द किसानो के वेश मे तस्कर भी खाद लेने मे पीछे नहीं थे । उपस्थित किसानों के बातो पर गौर करें तो तस्करों से पहले ही पैसा जमा करवा लिया गया था
जिसके चलते खाद वितरण के समय झड़प भी होता देखा गया ।
जहां पर थानाध्यक्ष खुद पहुंचकर लोगो को समझाते हुए लाइन मे लगकर खाद वितरण करवाते देखे गये । किसानों के भेष में छुपे तस्करों को जिनसे पहले से ही मोटी रकम जमा करवाई गई थी उन्हे पहले खाद दे दिया गया जब कि जरूरत मन्द किसानों को खाद मिल पाना मुश्किल हो गया है । सूत्रो की माने तो तस्करों से भी इन्तखाप सहित 500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से पैसा जमा करवाया गया है ।जिसके वजह से किसानो को वैरंग मायूष होकर वापस लौटना पड़ रहा है ।
क्षेत्र के सम्भ्रान्त किसान अरविंद राय ने बताया कि हमारे परिवार के तीन सदस्य साधन सहकारी समिति में नामित सदस्य भी हैं जिनका मर्जिंग मनी के नाम पर समिति में रुपया 22000 जमा है ।फिर भी समिति का चक्कर लगाने पर भी खाद नही मिला है ।अरविन्द राय ने शासन/प्रशासन से मांग किया है कि साधन सहकारी समिति में नामित ग्राम पंचायत के हिसाब से यदि खाद का वितरण प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से वितरण किया जाय तो तस्कर भी बेनकाब होंगे और किसानों को भी आसानी से खाद उपल्बध हो जायेगी ।
इस प्रकरण पर साधन सहकारी समिति के सचिव राजेश यादव एवं वितरण कर रहे भीम यादव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया जो असफल रहा ।
