प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
लक्ष्मीपुर बीआरसी के कंपोजिट विद्यालय विशुनपुर कुर्थिहा का मामला ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर बीआरसी में एक चौंकाने वाली घटना में,एक कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को स्कूल परिसर में दौड़ाकर पीटा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षिका को स्थानीय लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलंद शहर की रहने वाली पीड़ित शिक्षिका प्रतिभा व प्रधानाध्यापक से किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस इतनी बढ़ गई कि प्रधानाध्यापक ने आपा खोते हुए शिक्षिका के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया।वहीं,घायल शिक्षिका को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।जहां डा अंशू सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिका इलाज के लिए पुलिस वेकर आई थी। महिला को काफी चोटे आई थी जिनको इलाज के बाद छोड़ दिया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि जांच की जा रही है और शिक्षिका के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
