पुलिस चौकी खनुआ का जीर्णोद्धार, पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन ।
परसामलिक ।
इंडो नेपाल सीमा से सटे कोतवाली सोनौली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी खनुआ का जन सहयोग से जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता देने की बात कही।
पुलिस चौकी खनुआ का लंबे समय से कायाकल्प नहीं हुआ था, जिससे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के क्रम में चौकी परिसर का व्यापक जीर्णोद्धार कराया गया। इसमें आवास, बैरक, भोजनालय, आगंतुक कक्ष सहित आवश्यक भवनों का नवनिर्माण किया गया। चौकी परिसर को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि बेहतर संरचना से पुलिस बल की कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होती है। उन्होंने चौकी प्रभारी और सभी पुलिसकर्मियों से अपेक्षा जताई कि वे नई सुविधाओं का सही उपयोग कर जनता को और अधिक प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सजगता बेहद जरूरी है, ताकि कानून-व्यवस्था और सीमा सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को साफा, टार्च व छाता वितरित किया। वही सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ बॉर्डर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सोनौली थानाध्यक्ष,
खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी, एसएसबी अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
