उत्तर प्रदेशमहराजगंज
Trending

डीएम ने किया महाव नाले का निरीक्षण कटान के कारणो की ली जानकारी ।

 

महराजगंज, । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा महाव नाले का निरीक्षण कर कटान के कारणों की जानकारी ली गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया।
अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय ने बताया कि नेपाल में अत्यधिक वर्षा के कारण बेहद कम समय मे नाले के जलस्तर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जिसके कारण ओवरफ्लो और कटान की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2025 को सिर्फ 12 घंटे में नेपाल राष्ट्र के अंतर्गत महाव नाले के कैचमेंट में 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई है जिससे जनपद महाराजगंज में महाव नाला उच्चतम जलस्तर से 6 इंच ऊपर 12.50 फीट के लेवल पर प्रभावित हुआ और सभी प्रयासों के बावजूद भी भारी मात्रा में आये जल के तत्काल निकासी न होने के कारण पानी ओवरफ्लो करने लगा और जिससे लगभग 11:00 बजे कटान की स्थिति पैदा हो गयी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि महाव नाले का अबतक का उच्चतम जल स्तर 12 फ़ीट था, लेकिन आज यह साढ़े बारह फीट पर बह रहा था। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और लगभग सारा पानी निकल चुका है।
जिलाधिकारी ने तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महाव सहित समस्त तटबंधों की निगरानी 24 घंटे सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी हाइ अलर्ट मोड पर रहें। जिलाधिकारी ने एसडीएम नौतनवा को प्रभावित फसलों का सर्वे कर मुआवजा का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया, ताकि समय से मुआवजा वितरण किया जा सके। इससे पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों, सिंचाई विभाग के अधिकारियों और नोडल अधिकारियों द्वारा सभी तटबंधों का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}