जियो डोजर के साथ साथ सभी पात्र बच्चों का कराएं टीकाकरण ।

महराजगंज । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने सदर ब्लाक के छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र सिसवनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम रीना पटेल और प्रिया पटेल टीकाकरण करते मिली। निरीक्षण की अवधि तक छह बच्चों और पांच गर्भवती का टीकाकरण हो चुका था। जबकि ड्यू लिस्ट में 13 बच्चों और आठ गर्भवती को टीका लगाने का डेट था। एसीएमओ डॉ राकेश कुमार ने दोनों एएनएम को निर्देशित किया कि बच्चों को बारह प्रकार की बीमारियों से बचाने के नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिन बच्चों के अभिभावक बच्चों के टीकाकरण कराने में उदासीनता बरतें उन्हें टीके के फायदे के बारे में बताएं और समझा कर टीकाकरण करें। उन्होंने टीकाकरण के साथ साथ सभी एएनएम को ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती का पंजीकरण करने, एएनसी चेकअप करते रहने, नियमित फालोअप करने, एनसीडी स्क्रीनिंग करने,आभा आईडी बनाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता से बचने के लिए सभी गर्भवती को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संदीप पाठक, जिला परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, आशा कार्यकर्ता सरोज देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमलता पटेल भी उपस्थित रहीं।
