जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम विधायक ।

घुघली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी सोच के चलते आज जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं का भरोसेमंद माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले महंगी दवाओं के कारण गरीब इलाज से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचा रही है। जन औषधि केंद्र से दवाएं न केवल सस्ती मिलेंगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें।
इस अवसर पर डॉ. अमित विक्रम सिंह, निहाल सिंह, डॉ. मृगेश बहादुर, श्रवण सिंह, संतोष जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
( मनोहर सिंह की रिपोर्ट)