किसान को पीटने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

बृजमनगंज । महराजगंज क्षेत्र में बारिश के बाद खाद की किल्लत कई दिनों से बढ़ी हुई है। खाद खरीदने को लेकर किसान समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर है। निजी दुकानदारों द्वारा यूरिया संग सल्फर,और जिंक देने को मजबूर कर रहे है। किसानों से एक बोरी यूरिया कीमत 400 से 600 तक वसूल रहे। यदि किसानो के द्वारा खाद महंगे बेचने पर सवाल करने पर उन्हें खाद नही दिया जा रहा। ऐसा ही आज एक मामला बृजमनगंज में सामने आया हैं। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा फुलमनहा पेट्रोल पंप के पास स्थित खाद की दुकान पर खाद खरीदने गए किसान से दुकानदार द्वारा मार – पीट व गाली- गलौच करने का रविवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वीडियो का संज्ञान में लेकर बृजमनगंज पुलिस सक्रिय हो गई और थोड़ी देर बाद आरोपित व अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए किसान ब्रह्मदेव चौरसिया की तहरीर पर चौधरी खाद विक्रेता के मालिक पंकज चौधरी निवासी ग्राम सभा फूलमनहा टोला जगदेवपुर व जैश मुहम्मद निवासी ग्राम सभा फूलमनहा टोला जीतपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित ने रविवार को तहरीर दिया कि वह सुबह आठ बजे खाद खरीदने दुकान पर गया था। जिसमे दुकानदार पंकज चौधरी से महंगे दामों पर बेचने के सवाल पर किया फिर खाद देने मना कर रहा था। जिसका विरोध करने पर दुकानदार द्वारा हाथ व लात से किसान को पीटने लगा। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपित पंकज चौधरी व जैश मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के राजनीतिक भी सक्रिय हो गए। भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा व सपा के अमित चौबे सहित अन्य लोग बृजमनगंज थाना पर पहुंचे। साथ ही नेताओं ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
