एसपी सोमेंद्र मीना को छात्राओं ने बांधी राखी ‘ ।

महराजगंज । बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महराजगंज में आगामी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर स्थानीय स्कूलों की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया। रक्षाबंधन, जो भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, के उपलक्ष्य में स्थानीय छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को राखी बांधी गई, सोमेंद्र मीना ने छात्राओं के इस स्नेहपूर्ण गिफ्ट को सहर्ष स्वीकार किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनकी सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को उपहार भी भेंट किए और समाज में सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के संकल्प को दोहराया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा, रक्षाबंधन का यह पर्व हमें न केवल अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है । बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को और गहरा करता है। इन छात्राओं का स्नेह मेरे लिए अमूल्य है।”यह आयोजन रक्षाबंधन के त्योहार की भावना को जीवंत करता है और पुलिस व जनता के बीच एक मजबूत रिश्ते की नींव रखता है।
