उत्तर प्रदेशमहराजगंज

30 पुड़िया स्मैक व एक अदद बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।

महराजगंज । ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी संयुक्त टीम के साथ तस्करी रोकथाम के दृष्टिगत चेकिंग वाहन संदिग्ध कर रहे थे कि समवाय सुचना कर्मी आई एंटी सेटअप से सुचना मिली कि एक भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है तथा काले रंग की बाईक से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला है और संभवतः बोर्डर रोड से सटे नेपाल जाने वाले भरवलिया बांध रोड से जाने वाला है सुचना के आलोक में संयुक्त टीम भरवलिया पुल पर पहुँची हम संयुक्त बल उक्त रोड़ पहुंच कर बांध के निचे आड़ में छुप कर बैठ गये और आने जाने वालों पर नजर रखने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति गाड़ी पर बैठ कर आ रहा था जो आसुचना आधार पर बताये गये व्यक्ति से मेल खा रहा था जैसे ही यह व्यक्ति पास आता है रोकने पर भागने की कोशिश किया परन्तु सावधानी पूर्वक रोक लिया जाता है। रोककर उक्त व्यक्ति नाम पता और उम्र पूछा गया तो इसने अपना नाम धीरज पासवान पुत्र सोमई पासवान उम्र 18 वर्ष पता गड़ौरा थाना ठूठीबारी बताया। अभियुक्त के 30 पुड़िया स्मैक एक अदद शील बन्द प्लास्टिक के डिब्बे में कुल वजन लगभग 35.53 ग्राम व गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त, अदद मोबाइल ओप्पो शील बंद प्लास्टिक के डिब्बे में व एक अदद बजाज प्लेटिना-100 मोटरसाईकिल संख्या यूपी 56 ए डब्लू 3365 अन्तर्गत धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट मय गिरफ्तारशुदा एक नफर अभियुक्त मय एक अदद गिरफ्तारी प्रपत्र, तलाशी हेतु सूचना अन्तर्गत धारा 50 एनडीपीएस एक्ट, नमूना मोहर के उपस्थित थाना आये कि दाखिला फर्द बरामदगी एवं गिरफ्तारी प्रपत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष, व अनिकेश पुत्र प्रेम बहादुर निवासी लोहरौली थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान धीरज पासवान पुत्र सोमई पासवान निवासी गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष पहचान हुआ ।
पुलिस टीम का विवरण वि०प०स० 13240555 निरीक्षक सामान्य विशाल कुमार एसएसबी डी समवाय ठूठीबारी, महराजगंज की संयुक्त टीम, उ0नि0 दिव्य प्रकाश थाना ठूठीबारी,हेडकांस्टेबल मनीष गौड़, आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव,आबकारी क्षेत्र-3 निचलौल की संयुक्त टीम रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}