उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सेहत, समय और अंतराल पर ध्यान केंद्रित करें दम्पति

महराजगंज । नियोजित परिवार के लिए सेहत, समय और अंतराल पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। छोटे परिवार से ही खुशहाली आएगी। इसके लिए जागरूक होना आवश्यक है।
उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने सदर सीएचसी परिसर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। ये सारथी वाहन गांव गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का स्लोगन है कि ” माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” । उनहोंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के दौरान अधिकतम आउटरिच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी सीएचसी और पीएचसी के अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान बृहद स्तर पर ‘सास-बेटा-बहू सम्मेलन’ का आयोजन कराने की व्यवस्था कराएं, ताकि अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। न्यारह से 18 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम परिवार नियोजन के लिए लक्ष्य दम्पतियों की ‘ बास्केट आफ च्वायस ‘ के आधार पर काउंसिलिंग करें, तथा लाभार्थियों की इच्छा के अनुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में नव विवाहिताओं को सगुन किट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ व सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह , डिप्टी सीएमओ डाॅ.नीरज लाल कन्नौजिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह व उमेश शाही परिवार नियोजन कार्यक्रम के सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, डीपीएम नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}