प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा ।
न्यायालय के आदेश पर ग्राम गंगवलिया के टोला करौता में चला बुलडोजर ।
महराजगंज । परसामलिक न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नौतनवा तहसील प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गंगवलिया के टोला करौता स्थित सरकारी भूमि की 0.016 हेक्टेयर जमीन पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया। इस दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
ग्राम पंचायत गंगवलिया के टोला करौता स्थित सरकारी भूमि की जमीन पर 6 वर्षों से रकबा 0.016 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया था। इस संबंध में प्रशासन को शिकायत मिलने पर मामला न्यायालय तक पहुंचा। न्यायालय के आदेश के बाद नौतनवा तहसील प्रशासन की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में प्रशासन की सख्ती को लेकर चर्चा रही। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसी अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
