शिक्षक संदीप गुप्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई ।
महराजगंज। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर चरका में सहायक शिक्षक के पद पर 10 वर्षों तक तैनात रहे शिक्षक संदीप कुमार गुप्ता की रविवार को बनारस में सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनके निधन से पूरे शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कुछ दिन पहले इस विद्यालय से स्थानांतरण हो कर मिर्जापुर गए थे। शहीद शिक्षक की स्मृति में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के इस स्कूल परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टी.सी.एस.टी. संगठन द्वारा स्व. संदीप गुप्ता के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में शिक्षक व कर्मचारियों ने भाग लिया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए टीएससीटी के जिला सह संयोजक सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि स्व. गुप्ता ऑर्गेनाइजेशन के सक्रिय सदस्य थे और उनके आकस्मिक निधन से ऑर्गेनाइजेशन को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि मृत शिक्षक के परिवार को वैधानिकता की जाँच के बाद संस्था की तरफ से लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शोक सभा में ग्राम सभा के प्रधान मोलई प्रजापति, चंद प्रकाश, प्रकाश चंद, ब्लॉक सह-संयोजक महेश कुमार, प्रवक्ता राजेश्वर यादव, शिक्षामित्र ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिंह, अजयपाल पाल वर्मा, बिंजन सिंह, राहुल कंसल, अब्दुल कलाम, गोपाल त्रिपाठी, अमित सिंह, राजाराम, अर्जुन, पवन सिंह आदि शामिल हैं। सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया, मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संदीप गुप्ता के व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें प्रेरणादायक शिक्षक बताया।