नवागत बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण ।
मिठौरा । नवागत खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने शुक्रवार को मिठौरा ब्लॉक पर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। लगातार पांच महीने से स्थायी खण्ड विकास अधिकारी के नही होने से प्रशिक्षु बीडीओ के द्वारा विकास खण्ड मिठौरा के विकास संबंधित कार्य संचालित किया जा रहा था। स्थायी खण्ड विकास अधिकारी के कार्य भार ग्रहण करने से ग्राम प्रधानों मे खुशी का माहौल है। खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने कहा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ताकि वे स्वावलंबी बन सकें और समाज में उनकी बराबर की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा सरकार की प्रत्येक लाभपरक योजना से ग्रामीणों को अवगत कराना तथा छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजना से जोड़कर उन्हें उसका लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुरेश चंद कन्नौजिया, अखिलेश कुंवर द्विवेदी,विजय प्रताप सिंह,रामकिशुन गुप्ता,प्रतिमा सिंह,संजय कुमार गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।