उत्तर प्रदेशमहराजगंज

लाइनमैन की करेंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में आक्रोश,जिला अस्पताल के सामने किया सड़क जाम ।

महराजगंज । बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित होकर जिला अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई।महराजगंज जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन नीरज सिंह 21 वर्ष की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिला अस्पताल के सामने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई।
खबर के अनुसार, मूल रूप से सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा रानी निवासी नीरज सिंह पुत्र महेंद्र सिंह बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह लगभग
8 बजे रुदौली भावचक गांव में बिजली खराब होने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नीरज ने लाइन को शट डाउन बिजली बंद कर पोल पर चढ़कर मरम्मत का कार्य शुरू किया था । लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे और शव के साथ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चालू करने से पहले मौके पर मौजूद कर्मचारी से संपर्क कर लिया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की। आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे शव को नहीं हटाएंगे। घटना के बाद से बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अक्सर देखा जाता है कि लाइनमैन बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के कार्य पर भेजे जाते हैं । जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव मदद और दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धीरे-धीरे सड़क जाम हटाया।

(कैलाश सिंह की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}