राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान छठा चरण के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

महराजगंज । जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पशुओं में खुरपका मुँहपका के उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान छठा चरण के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ ।
पशुपालन विभाग के बहुउद्देशीय वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पशुओं के खुरपका और मुंहपका के उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि आशा है इस टीकाकरण अभियान से जनपद के किसानों और अन्य ग्रामीणों के पशु इस गंभीर बीमारी से बच सकेंगे। उन्होंने पशुपालन विभाग को प्रभावी ढंग से टीकाकरण को चलाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले गो आश्रय स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। उसके बाद टीम गठित कर ब्लॉकवार सभी गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं के टीकाकरण का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी लक्षित पशु टीकाकरण से छूटने न पाए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, महराजगंज डा० हौसला प्रसाद ने टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशु चिकित्साधिकारी को रोस्टर माइक्रोप्लान के अनुसार सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। बताया कि आज टीकाकरण की शुरूआत जनपद में स्थापित समस्त गोआश्रय स्थलों, कान्हा हाउस, कांजी हाउस एवं जिला गोसदन मधवलिया से किया गया। टीकाकरण बुधवार से शुरू होकर 05/09/25 तक चलेगा जिसमें गठित टीमे पशुपालक के घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करेंगी। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु कुल 20 टीम गठित की गई हैं । जो टीकाकरण कार्यक्रम को मॉनिटर करेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला सहित अन्य पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।