मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता परेशान , कम्पनी मालामाल ।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल नेटवर्क खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। यहां जीओ बीएसएनएल,जीयो,एयरटेल, वोडाफोन, आदि कंपनी अपनी अपनी टावर लगा रखी है। यदि यदि किसी की कंपनी के नेटवर्क से बात हो जाती है तो नेट बिल्कुल स्लो चलता है। जबकि उपभोक्ता 5G रिचार्ज करते हैं और उन्हें 3G 2G का स्पीड मिलता है। जबकि कंपनियों द्वारा जगह-जगह टावर लगाया गया है। फिर भी नेटवर्क शून्य रहता है। कॉल हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव नेटवर्क के दंस से झेल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात करने पर बार-बार आश्वासन मिलता है कि जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन नेटवर्क शुद्ध नहीं होता है। नेटवर्क सही न होने के कारण छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। और ग्रामीण अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम 5 जी का रिचार्ज करते हैं और हमको 3 जी 2 जी का स्पीड मिलता है । जबकि कई ऐसे पत्र प्रतिष्ठान है जो नेटवर्क के बिना उनका चलना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि नेटवर्क के कस्टमर केयर से बात करने पर हमेशा यही आश्वासन मिलता है कि जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा लेकिन होता नहीं है।