भीषण बिजली कटौती से जनता त्रस्त ।
महराजगंज । ,स्थानीय विद्युत महराजगंज से संचालित बिजली सप्लाई इन दिनों भारी संकट से गुजर रही है। लगातार और अघोषित बिजली कटौती से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज गर्मी और उमस के बीच घंटों-घंटों बिजली गायब रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की कमी के कारण समरसेबल, से लेकर सभी उपकरण तक बंद हो जा रहे हैं, जिससे पेयजल की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है। गांवों में इंडिया मार्का हैंडपंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों—गोविंद गौण,हसमत अली, रामनरायन यादव,मोती जयसवाल,रामजी गौण,संजय गुप्ता,साधु यादव आदि ने बताया कि बिजली विभाग न तो समय पर बिजली की कोई सूचना देता है और न ही तय समय पर सप्लाई करता है।दुकानदार, किसान विशेष रूप से परेशान हैं। उनका कहना है कि बिजली कटौती से व्यापार, खेतीबाड़ी सब प्रभावित हो रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि क्षेत्रीय हाइडिल कर्मी या लाइनमैन से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है, कोई फोन तक नहीं उठाता।हर फीडर पर बिजली सप्लाई सबसे अधिक प्रभावित है। बिजली एक घंटे में 25 बार ‘ट्रिप’ हो रही है। जे ई ने बताया कि तकनीकी तौर पर 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है, लेकिन ओवरलोड की वजह से बाधा उत्पन्न हो रही है।क्षेत्रवासियों ने कई बार विभाग और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।