बोल बम के नारे से गूंज उठा शिवालय ।

मिठौरा ।सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार को श्रावण मास के दूसरे सोमवार के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय शिव भक्तों ने भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए भोर में ही भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषो ने मंदिर पहुच कर बोल बम नारे के साथ भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण करने के लिए मन्नते मांगी साथ ही अपने ब्यवस्थानुसार मन्दिर में दान पुण्य किया । वही क्षेत्रीय शिव भक्तों ने भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए रोहिन नदी से कांवड़ यात्रा निकाली गयी मिली जानकारी के अनुसार श्रावण मास दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर आज क्षेत्रीय शिव भक्तों ने भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए भोर में ही महिलाओं एवं मुरुषो की भीड़ काफी संख्या में पहुच गयी जहा महिलाओ एव पुरुषो की अलग अलग कतार लगाया गया था। दुसरी तरफ शिव भक्तों ने भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए कावण यात्रा निकाली । कावण यात्रा में शामिल लोग गाजे बाजे की धून पर बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है। का नारा लगाते हुए लगभग 10 किमी दूरी पैदल तय करते हुए सदर विकास खण्ड क्षेत्र के रोहिंन नदी स्थित चानकी घाट पहुच कर श्रद्धालुओं ने अपने कावण मे जल भरा और पुनः कटहरा मंदिर के लिए रवाना हो गए। श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर कटहरा पहुच कर श्रद्धालुओं ने बोल बम के नारे के साथ भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक किया । जयघोष के साथ शिवभक्तो ने जल,दूध,भांग,धतूर ,बेलपत्ती,पुष्प,अच्छत,गंगाजल चढ़ाकर भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक किया मन्दिर के बगल में बने हवन कुण्ड में कपूर अगरबत्ती जलाकर भगवान भोले नाथ से अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण करने के लिए मन्नते मांगी साथ ही अपने ब्यवस्थानुसार मन्दिर में दान पुण्य किया ।मन्दिर प्रांगण में भब्य मेले का आयोजन किया गया था ।जिसमे मिठाईया,बाँसुरी, खिलौने,श्रृंगार,आदि से सजाई गई दुकानों से बच्चो ने खूब खरीदारीया की साथ ही मेले में बच्चो ने खूब आनन्द उठाया । सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की काफी संख्या में ड्यूटी लगाई गई थी।जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पावे। मेले में जगह जगह बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल अपने पुलिस बल के साथ गस्त करते नजर आए।साथ ही मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं का जगह जगह पर सहयोग करते रहे ।