बारीगांव चौराहे पर टेंपो और बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक घायल ।
घुघली । घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शाम लगभग 4:50 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारीगांव चौराहे के पास स्थित बंद चिमनी के समीप टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। घायल की पहचान धुरुप चंद यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी महावनखोर उर्फ बड़हरा के रूप में हुई है। वहीं, टेंपो चालक रोहित प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी खुशहाल नगर सोनारी पट्टी बताया जा रहा है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। सूचना मिलते ही जखीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।