उत्तर प्रदेशमहराजगंज
प्रशासन ने खाली करवाया अवैध अतिक्रमण ।

महराजगंज । प्रशासन द्वारा ग्राम फरेंदा बुजुर्ग थाना फरेंदा जनपद महराजगंज के अंतर्गत स्थित गाटा संख्या 430 मि जो सरकारी अभिलेख में भीटा की भूमि दर्ज है । पर ग्राम फरेंदा बुजुर्ग के निवासी राम ललित पुत्र कल्पू द्वारा जबरिया अवैध कब्जा करके निर्माण कराया जा रहा था। बार-बार मना करने के बावजूद भी अवैध अतिक्रमणी द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा तहसीलदार फरेंदा, नायब तहसीलदार फरेंदा, राजस्व निरीक्षक तथा क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व टीम के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स की उपस्थिति में अवैध आक्रमण खाली करवाया गया। एसडीएम फरेंदा ने कहा कि जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि पर किसी का भी अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है। ऐसी भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।