पीस कमेठी की डीएम ने की बैठक ।
महराजगंज, । मुहर्रम, कांवड़ यात्रा, रक्षाबंधन सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना श्यामदेउरवा में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज में सभी पर्व आमतौर पर सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ शरारती तत्वों के कारण हमेशा अशांति की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ–साथ नागरिक समाज की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे तत्वों को हतोत्साहित करते हुए सभी त्यौहारों को शांति और उल्लास के साथ मनाया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस और प्रशासन की सहमति और उनके विश्वास में लेकर करें। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। आपके बुजुर्गों ने शांति के रास्ते को ही दिखाया है, उसपर चलना आपकी जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कभी–कभी एक छोटी घटना भी भयंकर साबित हो सकती है। एक मुकदमे से जीवन तबाह हो सकता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे आपको और आपके परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि परिवार के वरिष्ठ सदस्य भी देखें कि उनका बच्चा असमाजिक कार्यों में तो संलिप्त नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप में चले आ रहे आयोजनों को ही अनुमति होगी। नई परम्परा को शुरू करने का प्रयास कोई भी न करे। सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक सामग्री न डालें। ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने सबको आगामी पर्वों की बधाई प्रेषित की।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को जुलूस आयोजकों से लिखित में समय, आयोजक का नाम और मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी पक्ष गैरपरम्परागत कार्यक्रम का आयोजन कदापि न करे। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति न देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने दोनो पक्षों से परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदाय के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम सदर रमेश कुमार और सीओ सदर आभा सिंह सहित श्यामदेउरवा, भिटौली और घुघली के थानाध्यक्ष व संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।