दबंगो ने दिनदहाड़े गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर सामान फेका,फरार
थाना कोल्हुई के बेलवा चौराहे के गारमेन्ट की दुकान की घटना

महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर स्थित गारमेंट की एक दुकान पर दवंगो ने दिन दहाड़े जबरन दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान सड़क पर फेकने का मामला सामने आया है। सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
पीड़ित गनेश्वर त्रिपाठी ग्राम बकैनिया हरैया निवासी द्वारा थाना कोल्हुई में दिए तहरीर के गए के मुताबिक वह अपने निजी गारमेंट की दुकान बेलवा चौगहा पर बैठे थे तभी संजय चौरासिया , रविन्द्र चौरसिया, रविन्द्र चौरसिया, विशाल चौरसिया, अमन चौरसिया निवासी ग्राम बकैनिया हरैया उसके बेलवा चौराहे की दुकान पर आए और दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिए और दुकान में रखे करीब 3 लाख रुपये उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि मोबाइल भी छीन कर फरार हो गए।सूचना देने पर मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर जांच कर रही है। दूसरी तरह ग्रामीणों का कहना है कि मोलहू चौरसिया ने गनेश्वर त्रिपाठी को यह जमीन दुकान बेंच दिया था। लेकिन लड़कों के अनुमित के बिना मोलहु ने यह भूमि बेच दिया था। मोलहु के लड़कों ने आक्रोश में आ कर दुकान के सारे समान बाहर फेंक कर ताला लगा दिया।इस घटना को लेकर सभी लोग तहत तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में दुकानदार मकान की रजिस्ट्री करा लिए थे जिसे लेकर बच्चो ने दूकान थोड़कर सामन को सड़क पर फेक दिया।तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।