जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक ।
महाराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक करते हुए बीएसए ऋद्धि पांडेय को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 05 में पंजीकृत बच्चों के नवोदय प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण हेतु अभिभावकों का संवेदीकरण कराएं। अभिभावकों को जवाहर नवोदय विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, वहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं आदि के विषय में कक्षा 05 में अध्ययनरत बच्चों को अवगत कराएं। जिलाधिकारी महोदय ने बीएसए को शिक्षकों के संवेदीकरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक परिषदीय विद्यालय से न्यूनतम 10 बच्चों का पंजीकरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने न्यूनतम 10000 पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए छात्र–छात्राओं का पंजीकरण विद्यालयों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिवेश में बालिकाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करें। कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में उपलब्धि विद्यालय और बच्चों के लिए उपलब्धि है, इसलिए सभी लोग इसके लिए प्रयास करें। इससे पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना से अवगत कराया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है।