जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला ओटीडी सेल की बैठक संपन्न ।

महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला ओटीडी सेल की बैठक संपन्न हुई। राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर ओटीडी बनाए जाने हेतु जनपद स्तर पर किये जा रहे प्रयासों यथा-निवेश संवर्धन, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा, विनिर्माण, स्टार्ट-अप और कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं आदि विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने, राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले आंकड़ों में उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्वित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित “जिला ओ०टी०डी० सेल” की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वन ट्रिलियन सेल शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने–अपने विभाग से सम्बन्धित योजना तैयार किए जाने तथा निर्गत निर्देशों उपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु विभाग से सम्बन्धित बिंदुओं की नियमित रूप से गहन समीक्षा करने और इसके लक्ष्य, सुझाव एवं रणनीतियां तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही करते हुए प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को अगली बैठक से पूर्व आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ, डीएफओ, सीएमओ, डीएसटीओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।