उत्तर प्रदेशमहराजगंज
घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बहू लापता, दी तहरीर
परसामलिक । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की निवासिनी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई बहु की बरामदगी की गुहार लगाई है। थाने में दिए गए तहरीर में प्रार्थीनी हबीबुननिशा निवासिनी जिगिना गंगवलिया ने बताया कि मेरी बहु साजरा बीते 13 जुलाई की देर रात घर से किसी को बिना बताए कही चली गई है। काफी खोजबीन के बावजूद कही पता नहीं चल सका।इस बाबत थानाध्यक्ष योगेंद्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।
