उत्तर प्रदेशमहराजगंज

गड्ढे में तब्दील हुआ लेदवा चौराहा से सोहस बाजार जाने वाली सड़क ।

बृजमनगंज । क्षेत्र में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है आए दिन बाइक सवार सड़क के गड्डों में फंसकर घायल हो रहे हैं वहीं मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं। बृजमनगंज क्षेत्र के ले दवा चौराहा मार्ग से महुआ घाट होते हुए सोहास बाजार जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्डों में तब्दील हो चुकी है। एक दशक पूर्व बनी यह सड़क जगह जगह उजड़ चुकी है और सड़क में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस बदहाल सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है। आए दिन बाइक सवार सड़क के गड्डों में फंसकर गिर जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यह सड़क लेदवा चौराहा से महुवा घाट होते हुए के सिद्धार्थ नगर जिले के सौहास बाजार से जोड़ती है। दर्जनों गांवों के लोग इस सड़क पर दिन रात सफर करते हैं। लेकिन इसकी बदहाली लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी थी और चलने लायक बिलकुल भी नहीं रह गई है। सड़क में गड्डों की संख्या इतनी है कि उसके बीच से निकलने में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी बगेडू अहमद, हजारी नेता, सलाउद्दीन खान, चिनक खान, शंकर कसौधन, जगदीश जायसवाल, प्रवीण गुप्ता, दिलीप गुप्ता ,सुनील साहनी, दिनेश गुप्ता, अख्तर हुसैन ,गंगाराम जायसवाल, ने जल्द से जल्द प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}