अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर 55 बर्षीय बृद्ध की मौत ।
पनियरा । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरियां निवासी गुरुचरन सहानी सोमवार को मौलागंज बाजार से मछली बेचकर शाम लगभग सात बजे वापस घर आ रहे थे कि मौलागंज पोखरे के पास खजुरियां की तरफ से जा रहे अज्ञात वाहन ने सामने से ठोकर मार दी जिससे सर में गम्भीर चोट लग गयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये ग्रामीणों ने 108 नं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा लाये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान सुजित सहानी और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पनियरा पुलिस पहुंचकर लास को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्डम के लिए महराजगंज भेज दिया पत्नी मेवाती देवी का 20 दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरन सहानी मछली बेचने का व्ययवसाय करते थे घर में वही कमाने वाले व्यक्ति थे उनके 6 लड़के हैं सबसे बड़ा लड़का अखिलेश सहानी 26 बर्ष,दीपक सहानी 24 बर्ष,दिनेश सहानी 20 बर्ष,गनेश सहानी 18 बर्ष,मरीस सहानी 16 बर्ष ,अनीष सहानी 14 बर्ष है लड़कों का रो रो कर बुरा हाल है चार लड़कों की शादी हो गयी है अभी दो लड़के अविवाहित हैं।ग्रामीणों का कहना है कि गुरुचरन सहानी बहुत ही नेंक इंसान थे । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
