उत्तर प्रदेशमहराजगंज
शराब भट्ठी के मुनीम पर लगाया चोरी का आरोप
महराजगंज । बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करमहा जुनेर्वी में स्थित सरकारी देशी शराब व बियर की दुकान मालिक ने अपने मुनीब पर चोरी का आरोप लगा कर इस आशय की तहरीर पुलिस को दी है।
दिए गए तहरीर के मुताबिक मालिक तारा देवी ने मुनीम व उसके दो साथियों पर 28 गत्ता पांच पीस बंटी बबली,एक गत्ता किंग फिशर बियर तथा दस हजार पांच सौ नकद रुपए जिसकी कुल कीमत 83435 रुपए लगभग है चुराने का आरोप लगाया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। बावजूद इसके उन्होंने पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट