उत्तर प्रदेशमहराजगंज
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान ।
महराजगंज । स्थानीय पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है । भारत-नेपाल सीमा पर सभी अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है । एसएसबी और स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों, व्यक्तियों, और सामानों की गहन जांच की जा रही है। सोनौली, नौतनवा, परसामलिक, बरगदवा और ठूठीबारी जैसे क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बढ़ाई गई है। स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त और जांच अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को पूरी तरह रोकना है।