लापता युवक भास्कर शर्मा के मिलने की जानकारी होते ही परिजन हुए हर्षित ।
निचलौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरोहिया निवासी मनोज शर्मा का पुत्र भास्कर शर्मा जो गत 6 अक्टूबर सोमवार को अपराह्न लगभग 4 बजे घरवालों को बिना कुछ बताए घर से लापता हो गया था । उसके मुम्बई में मिलने की सूचना 9 अक्टूबर गुरुवार को सुबह के वक्त जैसे ही उसके पिता को मोबाइल के द्वारा प्राप्त हुई तो पूरा परिवार हर्षित व प्रफुल्लित हो उठा । परिजनों ने इसे आदिदेव महादेव एवं आदिशक्ति मां जगदम्बा की कृपा तथा चमत्कार करार दिया है । क्योंकि उसके लापता होने से पूरे परिवार का रो – रो कर बुरा हाल हो गया था । सभी अपने कुलदेवी व देवताओं से यही प्रार्थना कर रहे थे कि वह जहां भी हो सुरक्षित हो और शीघ्र घर लौट आए । उसके मिलने की सूचना पाकर घर – परिवार में खुशी का माहौल छा गया है । इसकी जानकारी भास्कर शर्मा के पिता मनोज शर्मा ने स्वयं देते हुए बताया कि सोमवार की शाम घर से लापता हुए उनके पुत्र के मुम्बई पहुंचने की जानकारी गुरुवार की सुबह जैसे ही उनको मोबाइल के जरिए मिली तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा और आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े । उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मुम्बई में उनके छोटे भाई प्रमोद शर्मा के पास पहुंच गया है और सुरक्षित है । जिसे वे शीघ्र ही मुम्बई से वापस घर लाने हेतु जायेंगे ।
( मनोज पटेल)
