रामपुर बलडीहा में मां काली की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा ।
घुघली विकासखंड अंतर्गत सोमवार ग्राम सभा रामपुर बलडीहा में मां काली की मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा की शुरुआत से प्राचीन काली मंदिर से हुई जो रामपुर मोड़, कफवा, घुघली नगर पंचायत के सुभाष चौक होते हुए बैकुंठी धाम पहुंची जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके पश्चात यात्रा चैनपुर ,तिवारी चौक, घघरुआ खदेसर होते हुए पुनः रामपुर बलडीहा पहुंची कलश यात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं ने पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए चल रही थी कलश यात्रा में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग हजारों की संख्या में शामिल हुए इस दौरान मिथिलेश गुप्ता सुभाष प्रजापति बिट्टू यादव भोला मिश्रा राहुल गुप्ता हरीलाल रौनियार. विनोद पासवान श्याम सुंदर राम सजन प्रशासन के देखरेख में साधु संतों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।