उत्तर प्रदेशमहराजगंज

मेधावी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को किया गया सम्मानित ।

.महराजगंज । रामकुमार इंटर कालेज पनियरा में सोमवार को मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पनियरा प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल एवं पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी छात्र-छात्राएं निष्ठा और लगन से पढ़ाई करें। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राएं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करें ताकि परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को सम्मानित करना न केवल उनकी प्रतिभा को पहचानना बल्कि उन्हें भविष्य में और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करना है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों से अपील है कि सभी लोग अपने पाल्यों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रशासन सतत प्रयत्नशील रहता है। हर साल विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है। यह सब विद्यालय के योग्य और अनुभवी शिक्षकों के मेहनत का फल है। जो बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में रजौड़ा खुर्द के प्रधान कृष्ण मुराली यादव, रजौड़ा कला के प्रधान अमरजीत, सच्चिदानन्द पासवान, पनियरा के पूर्व प्रधान राजेश पाल, शिक्षकों में अनूप सिंह, अविनाश सिंह, आद्या गुप्ता, राहुल सिंह,आलोक सिंह, अवधेश कन्नौजिया, डी के राय, रविन्द्र यादव, संतराज यादव, जवाहर प्रसाद, मिथिलेश प्रजापति, शत्रुघ्न यादव, कृष्णा, हृदयेश, आदि मौजूद रहे हैं।
——
इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

अतिथियों ने जिन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया उनमें इंटर के विवेक वर्मा, गजानंद चौरसिया, अंशिका चौरसिया, रवि पासवान, सतीश चौरसिया, अनामिका चौरसिया तथा हाई स्कूल के सतीश प्रजापति, हर्ष प्रजापति, दिव्या सिंह, निशा विश्वकर्मा तथा अरमान हसन खान तथा इन सभी के अभिभावकों के नाम हैं। वहां पर प्रधानाचार्य विकेन्द्र सिंह ने कुछ अन्य मेधावियों को सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}