महराजगंजउत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने किया जागरूक

बृजमनगंज । के ग्राम पंचायत नयनसर व बेलसड़ में मगलावर को मिशन शक्ति अभियान के तहत बृजमनगंज थाने की एंटी रोमियो टीम द्वारा चौपाल लगा कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए समूह का लोन माफ संबंधित अफवाह के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि समूह का लोन माफ के संबंध में अफवाह फैलाया गया है माफ के संबंध में महिलाएं भटक रही है ।
महिला उपनिरीक्षक प्रशिक्षु अर्चना यादव ने टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1098, 112, 1076, 108, 1930 के साथ मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और बताया कि आपातकाल में हेल्प लाइन नंबरों का उपयोग करें। महिला उपनिरीक्षक प्रिया वर्मा, कांटेबल राजेश मौर्या, महिला कांस्टेबल रीमा, कांस्टेबल अरविंद खरवार सहित अन्य मौजूद रहे।