पुलिस ने 7 वारंटीओ को भेजा सलाखों के पीछे
जुबैर अहमद की रिपोर्ट
*जौनपुर* जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बीती रात्रि पुलिस द्वारा 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसका थानावार विवरण निम्न है-*
1. *थाना बरसठी पुलिस द्वारा* माननीय न्यायालय एडीजे एएसजे पाक्सो प्रथम जौनपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू SST NO 21/2020 धारा 376D/506 भादवि व 3(2)(5) SC/ST ACT व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना बरसठी जौनपुर मे आज दिनांक 11.07.2023 को वारण्टी संतोष तिवारी पुत्र उदयराज तिवारी निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
2. *थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा* आज दिनांक 11.07.23 को एक वारंटी पप्पू पुत्र मनी राजभर निवासी ग्राम टेकारडीह थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर संबंधित मु0नं0 738/16 धारा 323/504 भा0द0वि0 के विरुद्ध मा0 न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में उपरोक्त वारण्टी को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी।
3. *थाना केराकत पुलिस द्वारा* माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम तृतीय द्वारा जारी एनबीडब्लू मु0नं0 1102/15 धारा 323/504/506 भा0द0वि मे आज दिनांक 11.07.2023 को वारण्टी 1.तिलकधारी पुत्र स्व0 रामदास मल्लाह 2. अनन्त कुमार पुत्र स्व0 रामदास मल्लाह निवासीगण बेलांव थाना केराकत जौनपुर के घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।
4. *थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा* मा0 न्याया0 द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वारण्ट मु0नं0 403/20 धारा 323/504/506/427 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अरविन्द कुमार यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव नि0 देवरिया थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी आज दिनांक 11.07.2023 को ग्राम देवरिया से की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही वारण्टी को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
5. *थाना केराकत पुलिस द्वारा* मा0 न्यायालय ग्राम न्यायालय तहसील केराकत जौनपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू मु0न0 1040/20 धारा 323/504 आईपीसी मे आज दिनांक 11.07.2023 को वारण्टी 1- सजीवन पुत्र लौटु 2- धन्जा देवी पत्नी लौटु निवासीगण पठखौली थाना केराकत जनपद जौनपुर को तहसील केराकत रोड पर तहसील केराकत गेट के बगल से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय ग्रामीण न्यायालय तहसील केराकत जौनपुर किया गया ।