महिला से चेन लेकर फरार हुआ उचक्का ।
महराजगंज स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के लोटन रोड पर शुक्रवार की सुबह एक महिला को झांसा देकर एक उचक्का उसका सोने का चैन लेकर फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार कोल्हुई निवासी महिला सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर के पास रोड पर टहलने रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आता है और महिला से कहता है कि उसकी सोने-चांदी की दुकान है और आपका बेटा मेरा बहुत अच्छा दोस्त है।आपके बेटे ने मुझे फोन किया है कि मम्मी का चैन लेकर लॉकेट लगा देना। महिला उचक्के पर विश्वास कर गले मे पहने सोने के चैन को निकाल के दे देती है।चैन हाथ मे पाते ही उचक्का बाइक स्टार्ट कर भाग निकला ।महिला पूरी घटना घर के लोगो को बताई ।लोग उचक्के की खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नही चल सका।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज एसआई राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर जल्द ही उच्चको को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।