उत्तर प्रदेशमहराजगंज

महराजगंज में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का जोश से भरा शुभारंभ ।

महराजगंज । गोरखपुर जोन की बहुप्रतीक्षित अंतर जनपदीय हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2025 का भव्य आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम, जनपद महाराजगंज में 5 मई से 7 मई तक किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ 5 मई को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता का प्रतीक हैं, बल्कि ये अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का भी परिचायक हैं। प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, बहराइच और गोंडा—इन 9 जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं, जो विभिन्न मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही हैं। उद्घाटन मुकाबला हैंडबॉल का खेला गया, जिसमें मेज़बान महाराजगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संत कबीर नगर को हराकर प्रतियोगिता में विजयी आगाज़ किया। खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन, अनुशासित खेलभावना और जबरदस्त जोश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। स्टेडियम में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं को अपने हुनर को निखारने का मंच प्रदान कर रही है, बल्कि जनपद महाराजगंज को खेल जगत में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हो रही है। आने वाले दो दिनों तक मैदान पर युवाओं की जुझारू खेल भावना और जनपदों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}