तीन साल बाद भी पानी टंकी का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश
परसामलिक । केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर करोड़ों रुपए की भारी भरकम लागत से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया था। पहले चरण में गांव गांव सड़कें खुदवाकर पाइप लाइन डाली गई थीं। जिससे हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उसके बाद पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्राम पंचायत स्तर पर एनजीओ द्वारा जगह जगह बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पर अब यह काम सुस्त गति से है।तीन साल बाद भी पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है।
महराजगंज जनपद के नौतनवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवतरी में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत दो करोड़ सत्ताइस लाख पचास हजार की भारी भरकम लागत से 9 फरवरी 2022 से पानी टंकी का निर्माण शुरू किया गया था। जो कि तीन साल बाद भी आपूर्ति तो दूर अब तक पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसके चलते शासन की योजना का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोला यादव, रामजीत वर्मा, ध्रुव यादव,विनोद यादव, मोतीलाल भारती,आकाश यादव, अमरावती, रामसूरत, बलवंत, कन्हैया, श्रीपत, संजय व मुन्ना ने मांग किया कि जल्द इस निर्माणाधीन टंकी का निर्माण पूरा किया जाए,जिससे लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों से पेयजल परियोजना का कार्य जल्द पूरा कराने की गुहार लगाई है।
इस बाबत जेई अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बजट आवंटन के अभाव में कार्य रुका हुआ है बजट आवंटन होते ही पानी टंकी का कार्य शुरू हो जायेगा।