डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने किया पनियरा और लक्ष्मीपुर पीएचसी का निरीक्षण ।
महराजगंज । डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जायजा लिया। इस दौरान पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा और लक्ष्मीपुर का निरीक्षण किया।दोनों पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले हर मरीज को समुचित इलाज व दवा मिलनी चाहिए। डिप्टी सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर खुद ओपीडी में मरीजों का उपचार किया।
डिप्टी सीएमओ डॉ सिंह सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का निरीक्षण किया तो यहां चिकित्सक डाॅ. अहसन द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। करीब एक बजे तक नौ मरीजों का इलाज हो सका था। यहां चिकित्सक को निर्देशित किया जन आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या बढ़ाएं। इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि वह अपने गांव से मरीजों को साथ लाएं। इलाज की सुविधा दिलाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचे तो वहां खुद ओपीडी कर मरीजों का इलाज किया। यहां पर निरीक्षण की अवधि तक अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. वैभव प्रबल द्वारा 24 मरीजों का इलाज किया जा चुका था। यहां पर सर्वाधिक मरीज सर्दी, बुखार, खाॅसी के आए थे। अस्पताल पर फार्मासिस्ट दिलीप अग्रहरि, एलए अनूप सिंह, एएनएम श्यामसुन्दरी मौजूद रहीं।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ के साथ बीसीपीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।