छात्र छात्राओं को कराया गया योगाभ्यास ।
महराजगंज 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठूठीबारी द्वारा दिन गुरुवार को स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज के छात्र छात्रों को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत योग परीक्षण अर्थात योगाभ्यास बच्चो को कराया गया । योग प्रशिक्षक प्रभु प्रसाद द्वारा स्कूली बच्चों को योग के महत्व के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया कि योग हम सभी के लिए अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक क्रिया है । योगाभ्यास से हम अपने शारीर को स्वस्थ रखते हुए अपने जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव ला सकते है योग वह क्रिया है जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जा सकता है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर के अंगों की प्रक्रियाओं को भी नियमित कर सकते है और भविष्य में होने वाली गंभीर बिमरियो से बचाव किया जा सकता है । साथ ही छात्र-छात्राओं को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने हेतु जागरूक किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी प्रधानाचार्य मोहन चौधरी, गोविन्द जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, रामू चौधरी, मुस्कान, सिंधु आदि मौजूद रहे।