चौबीस मार्च को बाइक की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र के बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर फूलपुर गांव के सामने 24 मार्च को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोनचिरैया निवासी उमाशंकर राय उम्र 55 वर्ष कोल्हुई के तरफ से पैदल आने घर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वह फूलपुर गांव के सामने पहुंचे इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया था। इस हादसे में उमाशंकर राय के सिर और पैर में गंभीर चोट लग गयी थी। मौके ओर मौजूद लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरोने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। करीब डेढ़ माह बाद आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध मे थानाध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही जुट गई है।