उत्तर प्रदेशमहराजगंज

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का पनियरा दौरा

महराजगंज। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आम जनता से संवाद स्थापित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सोनबरसा,बभनौली,पनियरा बाजार, हेमछापर में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार जनहित में कार्य कर रही है और विकास कार्यों को गति दी जा रही है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और उनके परिश्रम से ही सरकार की योजनाएं जनता तक पहुँचती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आमजन को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी दें और जरूरतमंदों को उसका लाभ दिलाएं। जन संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि इन योजनाओं से करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार, दोनों मिलकर गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के हित में काम कर रही हैं।केंद्रीय
मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएंगी और जिन मुद्दों को लेकर उन्हें अवगत कराया गया है, उन्हें संबंधित विभागों तक पहुँचाकर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन उमेश जायसवाल,ब्लाक प्रमुख बेद प्रकाश शुक्ल, भाजपा के जिला महामंत्री बबलू यादव,वीरेंद्र सिंह, गुड्डु सिंह और रुपेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}