आँगनबाडी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ब्लाक इकाई नौतनवा भंग ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर आँगनबाडी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन महराजगंज की जिलाध्यक्ष छाया भारती और जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने नौतनवा ब्लाक कमेटी को मंगलवार को भंग कर दिया है। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष कुसुमकान्ति निपाठी ने संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गई हैं। उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए संगठन को बदनाम करने का काम किया है। संगठन के काम मे रुचि नही लेते के कारण कुसुमकान्ति निपाठी आगनवाडी कर्मचारी सहायिका एसोसिएशन् संगठन से निष्कासित किया जाता है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ब्लाक कमेटी को भंग करते हुए अब नए सिरे से अच्छे और ईमानदार कर्मचारियों को कमेटी में जगह दिया जाएगा। इस सम्बंध में कुसुमकान्ति निपाठी का कहना है कि वह संगठन का कार्य पूरी ईमानदारी से किया है। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।