आशा और एएनएम के ड्यूलिस्ट में मिली भिन्नता, दोनों को चेतावनी ।
महराजगंज । डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ.केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ अखिलेश यादव तथा डीपीएम नीरज सिंह ने संयुक्त रूप हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरसिया मलमलिया पर आयोजित छाया वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशा व एएनएम की ड्यूलिस्ट में भिन्नता मिली। आशा के ड्यू लिस्ट में जहां 11 बच्चे और तीन गर्भवती थी, वहीं एएनएम की ड्यूलिस्ट में 8 बच्चे और पांच गर्भवती का उल्लेख था। जो दोनों की लापरवाही का द्योतक है।
यहां सबसे गंभीर बात तो यह सामने आई कि 1.40 बजे तक केवल एक बच्चे का ही टीकाकरण हो सका था। इतने खराब प्रदर्शन पर आशा और एएनएम ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर अधिकारियों ने दोनों को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने परतावल सीएचसी और पनियरा पीएचसी पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस का भी जायजा लिया। यहां भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल पर पीएमएसएमए दिवस पर कुल 61 गर्भवतियों ने जांच कराया। इनमें 11 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली। यहां 39 गर्भवतियों के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की जांच के दिन ई-रूपी वाउचर निर्गत किया गया। परतावल सीएचसी पर महिला चिकित्सक डाॅ.सालिनी सिंह और डाॅ. स्वेता श्रीवास्तव ने गर्भवती महिलाओं की जांच की । इसी प्रकार पनियरा पीएचसी पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस पर भी कुल 61 गर्भवतियों ने जांच कराया । इनमें से 17 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली। यहां पर 58 गर्भवती को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए ई-रूपी वाउचर निर्गत किया गया। तीनों अधिकारियों ने उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देने, पौष्टिक आहार लेते रहने, समय समय पर चिकित्सक से जांच कराते रहने व किसी भी जटिलता से बचने के लिए सरकारी अस्पताल पर प्रसव कराने की सलाह दी।