महराजगंजउत्तर प्रदेश

निबंध प्रतियोगिता में साबिया खातून प्रथम तो सूरज दूसरा स्थान प्राप्त किए ।

महाराजगंज ।, गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक डॉक्टर एमपी सोनकर के नेतृत्व में फरेंदा ब्लॉक के आजाद उच्चतर माध्यमिक इंटर कॉलेज रुनुवा में स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके और काउंसलर की संयुक्त टीम द्वारा तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण पर निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित सैकड़ो छात्रों द्वारा तंबाकू के बारे में 500 शब्दों में निबंध लेखन कार्य कराया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र साबिया खातून को प्रथम स्थान कक्षा 9 के सूरज को द्वितीय स्थान और कक्षा 11 के रुबीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उसके अलावा पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में चयन किया गया। सभी मेधावी छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एमपी सोनकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सीएम चौबे, आरबीएस के टीम के डॉक्टर विशाल चतुर्वेदी डॉक्टर अफसाना और काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता के हाथों प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात तंबाकू सेवन न करने को लेकर सैकड़ो छात्राओं में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर विशाल चतुर्वेदी ने कहा कि देश में तंबाकू खाने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । जिससे लोग अल्प आयु में ही मौत की गोद में समा जा रहे हैं। इससे बचने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार लोगों को जागरुक भी कर रही है। उसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी विद्यालय विद्यालय में जाकर छात्र और छात्राओं को तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। डॉ आसमा तबस्सुम ने कहा कि तंबाकू का सेवन 10 साल से लेकर 40 साल के युवा और युवतियां तेजी से कर रही हैं । जिसे रोकना बहुत ही जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशा प्रवृत्ति को अपने जीवन का शौक मान ले रहे हैं और बाद में कोई भी बीमारी होने के पश्चात पछतावा भी कर रहे हैं। काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि तंबाकू खाने से मुंह का खुलना काम हो जाता है फेफड़े खराब होते हैं मसूड़े भी सड़ने लगते हैं और मुंह से गंध आना शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू खाने वाले ज्यादातर लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो जाती है जिससे लोग अपने जीवन का पूरा पैसा उसे बीमारी को दूर करने के लिए लगा देते हैं उसके बावजूद भी लोग कैंसर से पीड़ित लोगों को बचा नहीं पाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश मिश्रा,भोलेनाथ, सूरज, शुभम, श्याम वर्मा, अमित, मनीराम, अश्विनी शर्मा, रोहन, अमर, आकाश यादव, आदर्श गुप्ता, शिवदयाल, दीपक कुमार, पिंटू कुणाल, दिवाकर, कृष्ण, हरि ओम, प्रीतम भारती, शुभम चौधरी, विकास यादव सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}