पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

महराजगंज ।जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज के तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में मंगलवार को पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ बीते दिनों प्रयागराज में हुए दुर्व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन को उपजिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग किया। भेजे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे जो देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता है। प्रयागराज के पीएम हाउस मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। जहां पुलिस व प्रशासनिक कर्मी के द्वारा रोका गया व उनके साथ अभद्रता करते हुए गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गई। पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा करते हुए अभद्रता करने वाले लोगों की विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग किया है। निचलौल तहसील इकाई के अध्यक्ष विकास रौनियार ने इस अभद्रता की घोर निंदा करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की है । इस दौरान गोविंद साहनी, दिनेश रौनियार, इजहार सिद्दीकी, प्रदीप कुमार गौड़, रविन्द्र मिश्रा, आलम अंसारी, हैदर अली, इनामुल्लाह सिद्दीकी, शुभम खरवार, रुतुत पाठक, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, देवेंद्र भारती सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।