विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज ।
परसामलिक । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
नारायनपुर की रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर अपने पति समेत अन्य को विदेश भेजने के नाम पर पैसा ऐंठने व पासपोर्ट जब्त करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। थाने में दिए गए तहरीर में पीड़िता महिमा पत्नी रवीस कुमार निवासिनी नरायनपुर थाना बरगदवा ने बताया कि मेरे ही गांव के मेहताब आलम पुत्र स्व. असफाक अहमद जो वर्तमान में ग्राम परसामीर थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज में रहते है उनके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर मेरे पति रवीस कुमार से माह नवम्बर 2024 में 72000 रुपए तथा मेरे पति का पासपोर्ट ले लिया गया है और अब तक विदेश नही भेजा। पैसा और पासपोर्ट मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे पति के अलावा राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश से 46000 रुपए , मोहीत यादव पुत्र जयश्री यादव से 46000 रुपए व रहाबुद्दीन पुत्र महबुदीन से 45000 रुपए निवासीगण शिशगढ थाना बरगदवा व अब्दुल रहफ पुत्र अब्बास अली निवासी निपनिया थाना परसामलिक से 45000 रुपए विदेश भेजने के नाम लिया है और इन लोगो को भी अभी तक विदेश नही भेजा है। पैसा व पासपोर्ट मांगने पर मेहताब गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देता है। इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।