उत्तर प्रदेशमहराजगंज
रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा ।
घुघली । बुधवार को घुघली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा पोखरभिंडा में श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा की शुरुआत प्राचीन शिव मंदिर से हुई जो रामपुर मोड़,कफवा, घुघली नगर पंचायत होते हुए बैकुंथीं धाम घुघली पहुंची जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया कलश यात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं ने पिला वस्त्र धारण कर सर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए दिन में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग शामिल रहे इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम मूरत चौधरी, मुख्य यजमान प्रद्युम्न तिवारी, हरिओम, सोमनाथ सिंह, महंत सिंह, सुनील तिवारी, अजय तिवारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, प्रशांत रौनियार, विश्वजीत, प्रियांत आदि मौजूद रहे ।